NEWSPR डेस्क। पटना शराब के अबैध कारोबारियों ने बीती शुक्रवार की देर रात पुलिस पर अचानक हमला कर दिया। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि नए साल में विभाग और सरकार द्वारा चलाये जा रहे अबैध शराब कारोबारियों पर अभियान के तहत कदमकुआं थाना क्षेत्र के राजेंद्रनगर ओवर ब्रिज के नीचे सूचना के आधार पर मद्य निषेध की टीम और राजेंद्र नगर गुमटी पर बनाये गए ओपी के पुलिसकर्मी द्वारा कार्रवाई की थी.
जिसके विरोध करते हुए उत्पाद विभाग की टीम के जाने के उपरांत अबैध शराब धंधेबाजों ने किया। मिली जानकारी के अनुसार तस्करो ने अचानक राजेन्द्र नगर ओवर ब्रिज के नीचे बने पुलिस चौकी पर अबैध शराब धंधे वालों ने पथराव किया जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए. .
हालांकि आनन-फानन में कदमकुआं के थाने की पुलिस और चौकी के पुलिसकर्मियों ने पथराव करने वाले अवैध शराब धंधे वालों को खदेरा और कई लोगों पर लाठियां भी चटकाई है. हालांकि अभी तक इसमें किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. गौरतलब होगी जब पूरा देश और पटना शहर नए साल के आगमन की तैयारियों में जुटा था। .
इसी बीच लोगों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर ही अवैध शराब धंधे वालों ने इस घटना को अंजाम देकर पुलिस को एक बड़ी चुनौती दी है. अब देखना यह होगा कि आखिर इस पथराव के पीछे शराब धंधेबाज कब तक पुलिस की पकड़ में आते हैं.
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…