राजधानी में पुलिस टीम पर हमला, एक जमादार हुआ जख्मी, सुलझाने गई थी जमीनी विवाद…

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। राजधानी से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ पुलिस टीम के ऊपर हमला किया गया है। इस हमले में एक एएसआई को चोटें लगी हैं। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है। पुलिस ने बल प्रयोग कर तीन बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।

आपको बता दें कि वारदात पटना के नौबतपुर थाना इलाके की है. जहां पाली गाँव मे जमीनी विवाद के मामले की जांच करने गयी पटना पुलिस टीम पर दूसरे पक्ष के लोगो द्वारा पुलिस बल पर हमला कर दिया।

वही नौबतपुर थाना प्रभारी सम्राट दीपक से मिली जानकारी के मुताबिक नौबतपुर के पाली गाँव निवासी अश्विनी पाठक का अपने ही गांव के शंकर वर्मा के साथ जमीन का विवाद चल रहा था। जिसे लेकर अश्विनी पाठक द्वारा नौबतपुर थाने में लिखित शिकायत किया गया था। जिसका जांच करने के लिए नौबतपुर थाने के ए एस आई विजय पासवान पाली गांव पहुँच कर मामले की जांच पड़ताल कर रहे थे।

तभी दूसरे पक्ष के शंकर वर्मा के लोगो ने पुलिस के साथ धक्कामुकी करने लगा। जिसके बाद अतरिक्त पुलिस बल बुलाने के बाद घटना में शमिल शंकर वर्मा मनीष कुमार दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। वही एएसआई विजय पासवान के लिखित शिकायत पर नौबतपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है।

 

Share This Article