NEWSPR डेस्क। बिहार में शराबबंदी को पूर्ण रूप से लागू करने के तमाम प्रयास किए जा रहे है। पुलिस द्वारा लगातार होटलों, शादी समारोहों और गाड़ियों की जांच कर रही है। अब शराबबंदी को लेकर मद्य निषेध विभाग की तरफ से एक और बड़ी पहल की गई है। अब शराब से जुड़ी कोई भी जानकारी अपर मुख्य सचिव केके पाठक के साथ साझा कर सकते हैं। इसके लिए बेहद सख्त माने जाने वाले अधिकारी श्री पाठक ने अपना ऑफिशियल व्हाट्सअप नंबर 9473400600 जारी किया है। बताया गया कि सूचना देनेवाली की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
मद्य निषेध विभाग की तरफ से इस बात की जानकारी देते हुए उत्पाद (मद्यनिषेध) आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी ने बताया किशराबबंदी को सफल बनाने के लिए आधुनिक तकनीक का भी उपयोग किया जाएगा। जिन-जिन क्षेत्रों में अवैध देशी व चुलाई शराब बनाए जाने की संभावना अधिक है, उन क्षेत्रों की निगरानी ड्रोन से की जाएगी।
इसी कड़ी में पीरबहोर थाना की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पायल रेस्टुरेंट के मैनेजर को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सुचना मिली की पायल रेस्टुरेंट का मैनेजर शराब के नशे में है. सुचना के अलोक में पुलिस ने जब पायल रेस्टुरेंट के अंदर गई तो वहां का नजारा देख कर पुलिस दंग रह गई.
वहां मैनेजर शराब के नशे में टल्ली हो कर लडख़ड़ा रहा था. जब पुलिस ने ब्रेथ एनलाइज़र मशीन से जाँच कि गई तो शराब की पुस्टि होते ही पुलिस ने मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि मैनेजर का नाम रवि कुमार, पिता-अनिल कुमार, जो की जक्कनपुर का रहने वाला बताया जा रहा है.
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…