NEWSPR डेस्क। शेरघाटी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ बीते रविवार को शेरघाटी के अफजलपुर -चापी रोड में गुड़िया नदी में 500 मीटर आगे गोपालपुर के शिशु रंजन सिंह पुत्र सुमन सिंह को अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद पूरे शेरघाटी शहर में सनसनी फैल गई जिसके कारण विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गई. घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक गया द्वारा तुरंत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. जिसमें पुलिस निरीक्षक राज किशोर सिंह, थानाध्यक्ष घाटी पुलिस अवर निरीक्षक, अजय कुमार थानाध्यक्ष धोबी पुलिस अवर निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी तकनीकी शाखा पुलिस अवर निरीक्षक तकनीकी शाखा एवं तकनीकी शाखा के अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
एसआईटी द्वारा मात्र 36 घंटे में घटना का उद्भेदन करते हुए घटना में संलिप्त महिला रानी कुमारी को चिन्हित कर गया जंक्शन से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार रानी सरकारी शिक्षिका है. रानी ने पुलिस पदाधिकारियों को बताया कि मृतक सुमन कुमार प्रलोभन देकर पहले मेरे साथ अवैध संबंध बनाया था तथा अवैध संबंध का वीडियो वायरल करने की धमकी देता था. रानी द्वारा यह भी बताया गया कि अपने चचेरे भाई गुड्डू सिंह के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। गुड्डू सिंह द्वारा हत्या के लिए भाड़े का शूटर का व्यवस्था किया गया.
रानी कुमारी अपने चचेरे भाई गुड्डू सिंह के साथ मोटरसाइकिल से घटनास्थल पर गई. तथा मृतक को व्हाट्सएप कॉल करके घटनास्थल पर अपने पास बुलाई। इसी क्रम में शूटर द्वारा शिशु रंजन उर्फ सुमन को गोली मारकर कर हत्या कर दी गई. रानी कुमारी द्वारा अपने चचेरे भाई के साथ बुलेट मोटरसाइकिल से भागने के क्रम में मृतक का मोबाइल धान के खेत में फेंक दिया गया था. वही रानी कुमारी द्वारा स्वयं घटनास्थल दिखाया गया एवं इनके द्वारा फेंका गया था बरामद किया गया. घटना में सामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।
गिरफ्तार रानी कुमारी ने बताई कि हमारे साथ अवैध संबंध तो बनाता ही था जब हमारी शादी कहीं और तय हो गई तो कई शादी सुमन सिंह ने काटा था और बार-बार वीडियो वायरल करने की धमकी देता था. वह बोलता था हम तुमसे शादी तो नहीं करेंगे लेकिन तुम्हारी हमेशा परवरिश करेंगे तुम मेरे साथ ही रखैल बन कर रहो मानसिक रूप से हमें काफी परेशान कर रखा था. कभी-कभी दूसरों के साथ भी नाजायज संबंध बनाने के लिए बोलता था. मैं इससे काफी परेशान थी जिसके लेकर मैंने सुमन सिंह की हत्या करने की योजना बनाई और सफल भी हुई।