मुंगेर में पुलिस वाहन गड्ढ़े में पलटी, 7 जवान घायल, होली को लेकर छापेमारी करने निकले थे पुलिसकर्मी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। होली के मद्देनजर शराब की खोज और एरिया डोमिनेशन को लेकर निकली पुलिस की वाहन गड्ढे में गिर गई। जिसमें बीएमपी सहित पुलिस के 7 जवान घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों के सुध लेने पुलिस के वरीय अधिकारी अस्पताल पहुंचे ।

जानकारी के अनुसार मुंगेर में मुफस्सिल थाना के पुलिस टीम द्वारा 3 वाहन और चार बाइक से होली को लेकर शराब की खोज में बीएमपी जवान के संग छापेमारी करने निकले थे। पुलिस गाड़ी मुंगेर गंगा नदी पर बने श्रीकृष्ण सेतु को पार कर जाफरनगर दियारा जा रही थी। तभी रास्ते में एक गाड़ी का तेल खत्म हो गया।  जिस कारण एक अन्य सूमो गाड़ी  जिसमें 4 बीएमपी के और 3 पुलिस जवान बैठे थे।  तेल लेने के लिए पेट्रोल पंप के लिए गई। जब पेट्रोल लेकर सूमो गाड़ी वापस लौट रही थी तो लाल दरवाजा ओपी क्षेत्र के एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन के पास  बने एक तालाब नुमा गड्ढे में बाइक सवार को बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गई।

सूमो लगभग दो तीन पलटी खाकर 10 फीट गहरे गड्ढे में चली गई।  इस दुर्घटना में 7 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घटना के सूचना पर पूल पर इंतजार कर रहे अन्य पुलिस के जवान और कंसट्रक्शन प्लांट में तैनात गार्ड और अन्य लोगों को द्वारा सभी जवानों को इस सूमो वाहन से बाहर निकाल गया। जिसके बाद तत्काल सभी को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।  साथ ही घटना की सूचना पर पुलिस के वरीय अधिकारी भी अस्पताल पहुंच घायलों का हाल-चाल लिया। घटना के संबंध में मुफस्सिल एसएचओ राजेश कुमार सिन्हा और ड्राइवर  ने बताया की पेट्रोल लेने के बाद सूमो लाल दरवाजा के पास बालू वाले सड़क से पूल पर चढ़ने के लिए आ रही थी की सड़क की चौड़ाई कम होने की वजह से सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के क्रम में वाहन गड्ढे में पलट गई और 7 पुलिस के जवान घायल हो गए।

मुंगेर से मो.इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article