NEWSPR DESK: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर औरंगाबाद से आ रही है. अंबा थाना क्षेत्र में तैनात SI जितेंद्र सिंह ने थाने में ही सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली. इससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. थाने में मौजूद पुलिस के जवान जब तक उनके पास पहुंचे, वे दम तोड़ चुके थे.
जितेंद्र सिंह सासाराम के रहने वाले थे. उनकी डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेजा जा रहा है. थाने पर इस घटना से अफरातफरी मच गई है. पुलिस अभी घटना के कारणों के बारे में कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है.