नदी में बह कर आए शवों के साथ पुलिस का अमानवीय व्यहवार, 5 सिपाही किए गए सस्पेंड

Rajan Singh

NEWSPR Desk, Patna : यूपी हो या बिहार नदी में शवों का मिलना कम नहीं हो रहा। नदियों से सटे इलाके में कहीं पानी में बहते शव मिल रहे हैं तो कहीं रेगिस्तान में दफनाए शव। यूपी के बलिया से अमानवीय घटना सामने आई है। बलिया में नदी में तैरता हुआ शव देखा गया। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि नदी में बहकर आए शवों को पुलिस की मौजूदगी में टायर और पेट्रोल डालकर जला दिया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, घटना माल्देपुर घाट की है। शव दो दिन पहले बहकर आए थे और घाट किनारे लग गए थे।

इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि एक बुजुर्ग जलती चिता में टायर लगाकर और पेट्रोल छिड़कर लाश जला रहे हैं। वहां आसपास कई पुलिस के जवान भी खड़े हैं। इस दौरान वे पुलिस को कुछ बताते हुए भी दिख रहे हैं।

हालाँकि वीडियो सामने आने के बाद बलिया पुलिस ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है। बलिया पुलिस द्वारा ट्वीट कर कहा गया है कि उन्होंने 5 सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है।

Share This Article