पटना के एसएसपी सह डीआईजी राजीव मिश्रा ने अपनी गोपनीय शाखा से एक आदेश जारी किया है जिसमें कहा गया है कि पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान स्मार्टफोन का उपयोग नहीं करना होगा क्योंकि पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान लगातार मोबाइल में बिजी रहते हैं विशेष परिस्थिति में पुलिसकर्मी बटन वाला फोन यानी कीपैड मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ड्यूटी के दौरान रील्स बनाते रहते हैं पुलिसकर्मी
जारी पत्र में कहां गया है कि अधिकतर देखा जाता है की पुलिस ड्यूटी के दौरान हो या पेट्रोलिंग के दौरान मोबाइल पर रेल बनाते गेम खेलते हैं और व्हाट्सएप चैटिंग करते नजर आते हैं। जबकि ड्यूटी के दौरान उन्हें एक्टिव रहने की जरूरत है ताकि किसी तरह की क्राइम हो तो उसे रोक सके।अमूमन देखा जाता है कि पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान मोबाइल पर या तो गेम खेलते रहते हैं या फिर चैटिंग करते रहते हैं। जिसके कारण पुलिस की इच्छा भी धूमिल होती नजर आ रही है। ऐसे में सिपाही रेंज के पुलिसकर्मी अब स्मार्टफोन नहीं रखेंगे आपात स्थिति में पुलिसकर्मी अब कीपैड मोबाइल का उपयोग करेंगे।एक तरह से देखा जाए तो ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी रेल बनते नजर आते हैं जिससे पुलिस की छवि धूमिल होती नजर आ रही है। ऐसे में अब देखना यह होगा एसपी सर डीआईजी राजीव मिश्रा के आदेशों का पालन हो पाता है। यह आदेश 27 दिसंबर 2024 से पटना जिले में लागू होगा।