बिहार चुनाव से पहले तेज हुई सियासी सरगर्मी, सीएम नीतीश से मिले अर्जुन मुंडा

Jyoti Sinha

बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं। सभी दल चुनावी रणनीति में जुटे हैं। इसी बीच एक अहम मुलाकात ने राजनीति का पारा और चढ़ा दिया। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अर्जुन मुंडा बुधवार को पटना स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की।

आधे घंटे चली बातचीत
दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों और एनडीए की रणनीति पर चर्चा हुई।

मुंडा का बयान
मुलाकात के बाद अर्जुन मुंडा ने कहा, “मेरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से चुनावी और राजनीतिक मुद्दों पर बातचीत हुई है। अगर पार्टी आदेश देगी तो मैं बिहार में एनडीए के लिए प्रचार करूंगा। मुझे विश्वास है कि चुनाव बाद फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी।”

सीएम के स्वास्थ्य पर भी दिया बयान
नीतीश कुमार की तबीयत को लेकर चल रही अटकलों पर मुंडा ने कहा कि मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान वे पूरी तरह स्वस्थ और मानसिक रूप से फिट नजर आए।

इस मुलाकात के बाद बिहार की सियासत में नए राजनीतिक घटनाक्रम की अटकलें और तेज हो गई हैं।

Share This Article