जदयू विधायक गोपाल मंडल और चिराग पासवान की मुलाकात से सियासी हलचल तेज

Patna Desk

जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने गुरुवार को लोजपा (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से मुलाकात की। इस मुलाकात को आगामी 2025 के बिहार विधानसभा चुनावों के संदर्भ में काफी अहम माना जा रहा है।चुनावी रणनीतियों पर चर्चासूत्रों के अनुसार, गोपाल मंडल, जो भागलपुर जिले के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, ने चिराग पासवान से यह मुलाकात 2025 के चुनावों की तैयारी के संबंध में की। इस बैठक का उद्देश्य क्षेत्रीय विकास और चुनावी रणनीतियों पर चर्चा करना था। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुके चिराग पासवान की भूमिका पर भी बातचीत हुई।सियासी समीकरणों में बदलाव?मुलाकात से पहले गोपाल मंडल ने पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव से भी मुलाकात की थी। इन लगातार हो रही मुलाकातों को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज है। पहले पप्पू यादव और अब चिराग पासवान से उनकी बातचीत को सियासी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।सुर्खियों में गोपाल मंडलअपने बेबाक बयानों और अनोखे अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले गोपाल मंडल ने इन मुलाकातों के जरिए एक बार फिर राजनीति में हलचल मचा दी है। माना जा रहा है कि उनके इन कदमों का मकसद विधानसभा चुनावों से पहले नए सियासी समीकरण बनाने और अपनी स्थिति को मजबूत करना है।

चिराग पासवान और पप्पू यादव जैसे नेताओं से मुलाकात के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि गोपाल मंडल आगे किस ओर रुख करते हैं और इन बैठकों का चुनावी परिदृश्य पर क्या असर पड़ता है।

Share This Article