पटना में राजनीतिक बवाल – बीजेपी बनाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जमकर भिड़ंत

Jyoti Sinha

प्रधानमंत्री को अपशब्द कहे जाने के विवाद ने पटना की सड़कों पर बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया। शुक्रवार को बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच शुरू हुई कहासुनी देखते-ही-देखते हाथापाई और धक्का-मुक्की तक पहुंच गई।

स्थिति इतनी उग्र हो गई कि मामला आगे बढ़ते-बढ़ते पथराव और लाठी-डंडों की लड़ाई में बदल गया। अचानक हुए इस बवाल से चौराहों पर भगदड़ मच गई, लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। दुकानदारों ने फौरन शटर गिरा दिए और महिलाएं-बच्चे सुरक्षित ठिकानों की ओर भागते नजर आए।

कई कार्यकर्ता घायल
झड़प इतनी हिंसक थी कि कई कार्यकर्ता लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। कुछ देर के लिए नजारा ऐसा लग रहा था मानो पटना किसी राजनीतिक अखाड़े में तब्दील हो गया हो।

तनावपूर्ण हालात, पुलिस तैनात
बवाल की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू करने की कोशिश की। बावजूद इसके माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है और हालात किसी भी वक्त और बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है। चारों ओर सायरन, धुआं और अफरातफरी का माहौल बना रहा।

लोगों का कहना है – “यह राजनीति नहीं, बल्कि सड़क पर महाभारत जैसा मंजर है।”

Share This Article