सासाराम में कांग्रेस सांसद मनोज राम पर हमले को लेकर सियासत गरम, जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव पर किया पलटवार

Patna Desk

गया-सासाराम में कांग्रेस सांसद मनोज राम पर हुए हमले को लेकर बिहार की राजनीति गर्मा गई है। इस मामले में राजद नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा और प्रशासन पर सवाल उठाए, जिस पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कड़ा जवाब दिया।बोधगया स्थित अपने आवास पर मांझी ने कहा कि तेजस्वी यादव को इस मुद्दे पर सवाल उठाने का कोई हक नहीं है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पहले वे अपने पिता के शासनकाल में हुई घटनाओं के बारे में जनता को बताएं।

उन्होंने दावा किया कि बिहार में अब किसी भी घटना पर तुरंत कार्रवाई होती है, जबकि पहले क्या हालात थे, यह सभी जानते हैं।मनोज राम पर हुए हमले के बाद जहां विपक्ष हमलावर है, वहीं सत्तापक्ष ने भी जवाबी हमला शुरू कर दिया है। मांझी के इस बयान के बाद राजनीतिक बयानबाजी और तेज होने की संभावना है।

Share This Article