बिहार में शराबबंदी के बावजूद जहरीली शराब से हो रही मौतों को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लगातार सरकार पर शराबबंदी की विफलता का आरोप लगाया है। इस मुद्दे पर जदयू की मंत्री शीला मंडल ने जवाब देते हुए कहा है कि जो भी शराब बेचने या शराबबंदी को तोड़ने की कोशिश कर रहा है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सरकार इस पर कड़ी नजर रखे हुए है।मंत्री शीला मंडल ने यह भी कहा कि जहरीली शराब से हो रही मौतों पर सरकार चिंतित है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उनका कहना है कि जो भी बिहार में शराब का अवैध व्यापार कर रहा है, उसे बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही सजा मिलेगी।