NEWSPR डेस्क। गोपालगंज में पंचायत चुनाव के आठवे चरण में पंचायत चुनाव का मतदान चल रहा है। थावे और मांझा प्रखण्ड में सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू हो गया है।डीएम और एसपी खुद सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। थावे और माझा प्रखंडो में कुल 31 पंचायतों में चुनाव शुरू हो गया है दोनों प्रखंडो में कुल 448 बूथ बनाये गए हैं। 31पंचायतों में कुल 2988 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।दोनों प्रखंडो में कुल 244188 वोटर अपने मत का प्रयोग करेंगे।दोनों प्रखंडो में सुरक्षा के लिहाज से कुल 62 सेक्टर बनाये गए हैं. 6 जोन बनाए गए हैं।डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी और एसपी आनन्द कुमार सभी बूथों का जायजा ले रहे हैं। साथ ही सभी बूथों पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सभी बूथों पर भारी संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती किया गया है।
गोपालगंज से मंजेश मिश्रा की रिपोर्ट…