भागलपुर सुल्तानगंज सावन के को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा नमामि गंगे घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन प्रति दिन की तरह सुपर स्टार पूजा चटर्जी के द्वारा भोले की गीतों पर एक से बढ़कर एक गीतों का समा सावन को लेकर बांधा गय जिला प्रशासन के द्वारा नमामि गंगे घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सुपर स्टार पूजा चटर्जी के द्वारा भोले भंडारी, सहित अन्य गीतों से समा बांधा गया इस मौके पर उदघोषिका अंकिता पल्लव ने भूमिका निभाई.
इस दौरान ढोल पर आदित्य राज, सत्य राज, ड्रम पर पप्पू गुप्ता, कि बोर्ड पर जिम्मी गुप्ता,संभव कुमार, प्रर्यटक विभाग के कर्मचारी राजु कुमार सहित इत्यादि श्रोता गण व कांवरिया मौजूद थे इस मौके पर उदघोषिका अंकिता पल्लव ने भूमिका निभाई इस दौरान ढोल पर आदित्य राज, सत्य राज, ड्रम पर पप्पू गुप्ता, कि बोर्ड पर जिम्मी गुप्ता,संभव कुमार, प्रर्यटक विभाग के कर्मचारी राजु कुमार सहित इत्यादि श्रोता गण व कांवरिया मौजूद थे.