बांका जिले में उप स्वास्थ्य केंद्र बना गौशाला

Patna Desk

अमरपुर प्रखंड के पंचायत में बने उप स्वास्थ्य केंद्र बना गौशाला कोविड-19 में सरकार द्वारा करोड़ों खर्च पर बना उप स्वास्थ्य केंद्र मवेशियों एवं गौशाला बन गया है

कई ग्रामीण अपनी दबदबा कर उस पर अतिक्रमण भी कर लिया है और करें भी क्यों नहीं क्यों कि या उप स्वास्थ्य केंद्र है ही नहीं सिर्फ कागज पर है बोर्ड एवं बड़े बड़े लेटर में टीकाकरण एवं दवाई के लिस्ट तो है लेकिन कई वर्षों से यहां पर डॉक्टर नहीं बैठते

लोगों को इस परेशानी के कारण वहां से 5 किलोमीटर दूरी अमरपुर अपने बच्चे को लेकर दिखाने के लिए आते हैं बिहार में जिस तरह स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण छोटे-छोटे उप स्वास्थ्य केंद्र का पोल खुलती जा रही है

जब उप स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर ही नहीं बैठेंगे तो उप स्वास्थ्य केंद्र गौशाला या किसी दवानगिरी के कब्जे में तो जाएगा ही इससे ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखी गई एक तरफ सबका साथ सबका विकास का नारा देते हुए सरकार के मुखिया लोगों को संदेश दे रहे हैं

वहीं दूसरी ओर बांका जिले के कई उप स्वास्थ्य केंद्र पर कभी खुलते ही नहीं है सिर्फ कागज पर ही स्वास्थ्य केंद्र चल रहे हैं

Share This Article