पाकिस्तान में कोरोना वैक्सीन के लिए हाहाकार, लोग रिश्वत देने को तैयार, गरीबों को लगानी पड़ रही लाइन

Patna Desk

पूरा देश इस वक्त कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है. हालांकि इसका इलाज भी ढूंढ लिया गया है. भारत में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरु हो गई है लेकिन थोड़ी दिक्कत आ रही है. लेकिन हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में तो इन दिनों कोरोना वैक्सीन के लिए हाहाकार मची है. पाकिस्तान वैक्सीन की कमी से जूझ रहा है. पाकिस्तान में चीनी कंपनी सिनोफार्मा और रूस अपनी वैक्सीन भेज रहा है. इन्हें लगवाने के लिए कराची, लाहौर सहित हर शहर में लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं. आलम ये है कि घंटों लाइन में लगे रहने के बाद भी लोगों को टीका नहीं लग पा रहा. लोग इसके लिए रिश्वत तक देने को तैयार हैं.

Doctors in Pakistan Have Too Few Vaccine Shots and a Lot of Obstacles to Vaccine Program

मई में 18 हेल्थकेयर वर्कर वैक्सीन के लिए रिश्वत लेने के इल्जाम में सस्पेंड भी किए गए. हालांकि, लोगों का कहना है कि निजी क्लीनिक में अमीरों के लिए वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. सरकार का कहना है कि आपूर्ति कम होने से टीकाकरण की रफ्तार धीमी है.

Pakistan begins registration of elderly for COVID-19 vaccination- The New Indian Express

लोगों को वैक्सीन का इंतजार
वैक्सीन की कमी के बीच पाकिस्तान के मध्यमवर्गीय लोग सबसे ज्यादा परेशान हैं. वे खर्च करने को तैयार हैं, लेकिन उसके बाद भी उन्हें वैक्सीन का इंतजार है. दैनिक भास्कर में छपी एक खबर के मुताबिक मोहम्मद नासिर चौधरी (35) कहते हैं कि मैं स्पुतनिक के लिए प्राइवेट क्लीनिक को 80 डॉलर (करीब 5,800 रुपए) देने को तैयार हूं. लेकिन उसके बाद भी मेरा नंबर कब आएगा, पता नहीं.

Pakistan becomes first country to introduce new typhoid vaccine into routine immunisation program | Gavi, the Vaccine Alliance

इमरान सरकार के खिलाफ नाराजगी भी
जो लोग पैसे देकर वैक्सीन नहीं लगवा सकते उनमें इमरान सरकार के खिलाफ गुस्सा है. इस्लामाबाद में वकील जुनैद जहांगीर कहते हैं कि मेरे कई अमीर दोस्तों ने प्राइवेट क्लीनिक में वैक्सीन लगवाई है. मैंने भी रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन मैसेज मिला कि टीकाकरण रोक दिया गया है. ऐसे में अगर मैं संक्रमित हो जाता हूं तो कौन जिम्मेदार होगा?

Pakistan to get over 15 million doses of COVID vaccine in next two months | Arab News

इसी तरह इस्लामाबाद के बाहरी इलाके में पति और सात साल की बेटी के साथ रहने वाली तहमीना सदफ कहती हैं कि महीने में हमारी कमाई करीब 10 हजार रुपए हैं. घर का किराया और बिजली बिल देने के बाद हमारे पास इतना पैसा नहीं बचता कि वैक्सीन खरीद सकें. हमें तो सरकारी केंद्र में अपने नंबर का इंतजार करना ही पड़ेगा.

मंत्री को जल्द वैक्सीन सप्लाई की उम्मीद
वहीं सूचना मंत्री चौधरी फवाद हुसैन कहते हैं कि स्पुतनिक और सिनोफार्म के अलावा पाकिस्तान को जल्द ही एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन की 13 लाख डोज मिल जाएंगी. मई अंत तक सिनोवैक वैक्सीन की 35 लाख अतिरिक्त डोज मिल जाएगी.

Iaf Air Strike Pakistan Ib Minister Choudhary Fawad Hussain Bans Indian Films In Pakistan - IAF air strike Pakistan- I&B Minister Choudhary Fawad Hussain- Bans Indian films in Pakistan- भारतीय वायुसेना एयर

वैक्सीन की निजी बिक्री के फैसले पर बहस
जानकार निजी बिक्री के सरकारी फैसले को वैक्सीन की कमी के लिए जिम्मेदार मान रहे हैं. पाकिस्तान मेडिकल एसोसिएशन के नेता डॉ. मिर्जा अली अजहर कहते हैं, ‘सरकार ने गरीबों के बारे में नहीं सोचा कि वे वैक्सीन कैसे खरीद पाएंगे. इससे गरीब युवाओं में गुस्सा बढ़ेगा.’ वहीं, सरकार की दलील है कि निजी अस्पतालों में गरीबों के लिए वैक्सीन मुफ्त है. लेकिन अमीर खर्च करने में सक्षम हैं. इसलिए उनके लिए अलग इंतजाम किया गया है.

Pakistan court allows commercial sale of Sputnik V Covid-19 vaccine | Hindustan Times

स्पुतनिक की मांग ज्यादा
स्पुतनिक के अलावा इमरान सरकार ने कई और वैक्सीन की बिक्री की अनुमति भी दी है. चीन की कैनसीनो बायोलॉजिक्स की सिंगल डोज वैक्सीन 28 डॉलर यानी करीब 2,000 रुपए में उपलब्ध है. पिछले महीने ही इसे बिक्री की अनुमति मिली है, लेकिन स्पूतनिक पर ज्यादा भरोसा होने के कारण इसकी मांग ज्यादा है.

Share This Article