NEWSPR डेस्क। खबर पटना से है। जहां परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक घोषणा की है। बता दें कि पटना से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तक 4 लेन सड़क बनाने की घोषणा की गई है। जिसे लकेर सरकार से जल्द जमीन अधिग्रहण करने की मांग की गई है। इस बात का ऐलान करते हुए मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को आरा से कनेक्ट किया जायेगा ।
बता दें कि केंद्र और राज्य सरकार से मंजूरी मिलने के बाद पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की फिजीबिलिटी रिपोर्ट तैयार होनी है। यह एक्सप्रेस-वे भारतमाला फेज-2 में शामिल है। बक्सर से पटना तक फोरलेन सड़क पर आवागमन अगले साल शुरू हो जायेगा। जिससे लोगों को आने जाने में कम समय लगेगा।