NEWSPR डेस्क। बाढ़ अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में राष्ट्रीय पोषण अभियान की शुरुआत की गई। जिसके तहत लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की समन्वय बैठक का आयोजन किया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार ने बच्चे को खुराक देकर बाढ़ अनुमंडल सभागार में समिति की बैठक का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने अभियान के लक्ष्यों की चर्चा करते हुए इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया।
उन्होंने बच्चे एवं माताओं के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार को लेकर चर्चा की गई। वहीं कुपोषण दूर करने के लिए प्रशासनिक लक्ष्य निर्धारित किया गया। इस मौके पर अनुमंडल के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी बाल विकास पदाधिकारी आंगनबाड़ी सेविका सहायिका समेत दर्जनभर सरकारी कर्मी मौजूद थे।
इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार ने छोटे बच्चे को पोषण भी खिलाया। माताओं को बच्चे को कुपोषण से बचाने के लिए जानकारी और सलाह भी दी।
बाढ़ से अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट