शिक्षा से ही जीवन में सकारात्मक परिवर्तन: केदार नाथ पांडेय

Sanjeev Shrivastava

पटना डेस्क
छपरा: निवर्तमान विधान पार्षद सह बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदारनाथ पांडेय ने कहा कि शिक्षा ही जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का साधन है। श्री पांडेय रविवार को छपरा के मढौरा में परमेश्वर प्रसाद इंटर महाविद्यालय के सभागार में संबद्धता प्राप्त एवं अनुदानित, डिग्री एवं इंटर महाविद्यालयों के शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि इन संस्थाओं के शिक्षक आर्थिक कठिनाइयों को झेलते हुए गुणात्मक शिक्षा देने के प्रति संकल्पित हैं। 2008 में हमने लंबे संघर्ष के बाद अनुदान दिलाया था। अनुदान नियमित कराने के लिए भी हमेशा मैं तत्पर रहता हूं। 2014 में चुनाव में आप लोगों द्वारा हैट्रिक दिलाने के बाद विधान परिषद के 177 वें सत्र में अनुदान को घाटा अनुदान के रूप में परिणत कर वेतनमान लागू करने हेतु मेरे द्वारा निजी संकल्प सदन में प्रस्तुत किया गया। पिछले वर्ष लगभग 600 से अधिक इंटरमीडिएट महाविद्यालयों की संबद्धता समाप्त करने की कार्यवाई को हमने मुख्यमंत्री का हस्तक्षेप करा कर रोका। अनुदानित एवं संबद्धता प्राप्त संस्थाओं के शिक्षकों का सेवा शर्त बनवाया, जिससे शिक्षकों की सेवा स्थाई बने। निवेदन समिति के अध्यक्ष की हैसियत से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से अनुदान की उपलब्धता का नियमित रूप से समीक्षा किया इन संस्थाओं से जुड़े समस्याओं का निदान के लिए संकल्पित हूं।

बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानाध्यापक शिक्षक नेता महात्मा प्रसाद गुप्ता ने कहा कि शिक्षकों की बेहतरी के लिए अनवरत संघर्षरत रहने वाले केदार नाथ पांडे को आगामी चुनाव में भारी मतों से पुनः जिताकर सदन में भेजने के लिए सभी कोटि के शिक्षक संकल्पित है। शिक्षक नेता कुमार अर्नज ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक संगठन के शीर्ष नेतृत्व होने के कारण केदार नाथ पांडेय का विधान परिषद में होना, शिक्षकों के हित में बहुत आवश्यक है।

बैठक की अध्यक्षता देवनाथ यादव तथा संचालन डीवीएसटी कॉलेज रामपुर कदना के भूपेश प्रसाद ने किया। बैठक को संबोधित करने वालों में प्रमुख रूप से प्रो रामप्रवेश पंडित प्रो विद्या भूषण सिंह, पूर्व प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद सिंह, प्रमंडलीय कोषाध्यक्ष रजनीकांत सिंह, शिक्षक नेता कुमार अर्नज, प्रकाश सिंह, झुनू, राजीव शर्मा, विश्वजीत सिंह’तोमर’, प्रो धर्मेंद्र कुमार, प्रो विनीत यादव, चंदन कुमार, विकास कुमार, किशोर चौधरी भी शामिल थे। इस मौके पर
मनीष राय, मुनीलाल सिंह, विकास कुमार, बसंत कुमार, रमेश यादव, राजकिशोर मांझी, राजेश कुमार सिंह, संतोष कुमार, उमेश कुमार सिंह व आनंद मिश्रा भी उपस्थित थे।

Share This Article