रिम्स में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को पेइंग वार्ड की फैसिलिटी दी जाती है. 24 घंटे मरीजों की देखभाल के लिए डॉक्टरों की बहाली की गई है. इनमें चार डॉक्टर डॉ नीरजा वर्मा, डॉ रोहित भारती मोहन बिरूली, डॉ अनीश कुमार तथा डॉ प्रवीण कुमार मेहरा शामिल हैं l ये डॉक्टर पेइंग वार्ड में 24 घंटे मरीजों के लिए उपलब्ध होंगे. जिससे कि पेइंग वार्ड में इलाज करा रहे मरीजों की तबीयत बिगड़ने पर उनका तत्काल इलाज किया जा सकेगा l
बताते चलें कि रिम्स में 100 बेड का पेइंग वार्ड बनाया गया है. जहां हर रूम में फाइव स्टार फैसिलिटी दी गई है. जिससे कि मरीज इलाज के दौरान आराम फरमा सके l
हर फ्लोर पर रहेगी टीम
16.13 करोड़ की लागत से रिम्स के सुपर स्पेशियलिटी कैंपस में 100 बेड का पेइंग वार्ड बनाया गया है, जहां हर कमरे में फाइव स्टार फैसिलिटी उपलब्ध कराई गई है. रूम में बेड, एसी, टीवी, फ्रीज, सोफा और गीजर भी हैं. इन सुविधाओं के लिए एक दिन का चार्ज एक हजार रुपये तय किया गया है. जिसके तहत हर फ्लोर पर 24 घंटे डॉक्टर और नर्स की एक टीम भी मौजूद रहेगी. जो जरूरत पड़ने पर मरीज की प्रापर मानिटरिंग और इलाज भी करेंगे l
ट्रामा सेंटर के लिए भी एक डॉक्टर
10 जनवरी 2020 को ट्रामा सेंटर और पेइंग वार्ड के लिए डॉक्टरों की बहाली का विज्ञापन निकाला गया था l इसमें काफी संख्या में डॉक्टरों ने अप्लाई किया था l इसके बाद ट्रामा सेंटर के लिए एक और पेइंग वार्ड के लिए चार डॉक्टरों का सेलेक्शन हो गया है. वहीं पेइंग वार्ड के लिए चार और ट्रामा सेंटर के लिए एक डॉक्टर फिलहाल वेटिंग में है. बताते चलें कि मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रिम्स प्रबंधन बहाली को लेकर रेस हुआ है