रक्षाबंधन को लेकर डाकघरों ने बांटी राखियां, लॉकडाउन में भी डाकिया पहुंचा रहे हैं राखी…

PR Desk
By PR Desk

नालन्दाः जिले में डाक अधीक्षक उदयभान सिंह के निर्देश पर सभी डाकघरों द्वारा सुबह से लेकर शाम तक बहनों द्वारा भेजी गई राखियां उनके भाईओं तक पहुंचायी जा रही है। लॉकडाउन में राखी मिलने के बाद काफी खुशी देखने को मिल रही है।

बता दें कि कोरोना काल में अपनी सेवाओं को निरंतर जारी रखने के लिए डाक विभाग को लोग धन्यबाद भी दे रहे हैं। बता दें कि बहनों की राखियों की सर्वाधिक डिलीवरी रविवार को होगी। भाई और बहन के लिए ये सबसे बड़ा त्योहार है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं।

ये त्योहार भाई-बहन के अटूट रिश्‍ते, प्‍यार, त्‍याग और समर्पण को दर्शाता है। डाक अधीक्षक उदयभान सिंह ने बताया कि डाकिये विभाग के प्रति अपनी कर्तव्य निष्ठा का परिचय देते हुए लगातार राखी का वितरण कर रहे हैं। विभाग की कोशिश है कि सोमवार के शाम तक प्राप्त सभी राखियां बांट दी जाएंगी।

इस मौके पर डाकपाल बिहारशरीफ द्वारा राखियों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि सभी राखियों की डिलीवरी सुनिश्चित हो सके।

Share This Article