NEWSPR डेस्क। मुंगेर के सदर अस्पताल में लोगों का ध्यान उस पोस्टर ने खींच लिया जो अस्पताल के मुख्य गेट, इमरजेंसी और डॉक्टर रूम के बाहर चिपका हुआ था। पोस्टर के जरिए आम लोगों को दलाल से सावधान रहने की बात कही गई थी। पोस्टर में चेतवानी देते हुए लिखा हुआ था कि आम लोग अस्पताल में दलालों से रहे सावधान, किसी के कहने पर निजी अस्पताल नेशनल और मुंगेर इमरजेंसी में न जाएं। नहीं तो आप हो सकते हैं दलालों के शिकार । इलाज के नाम पर आप ठगी के शिकार हो सकते हैं।
इस पोस्टर के बाद अस्पताल प्रबंधन सकते में आ गया। वहीं सीएस हरेंद्र कुमार आलोक ने बताया कि यह पोस्ट अस्पताल प्रबंधन के द्वारा नहीं लगाया गया है । इसको वे तुरंत हटवा देंगे और जांच करेंगे कि ये पोस्टर आखिर किसने लगवाया है। अस्पताल प्रबंधन अगर इस तरह के पोस्टर लगवाता भी है तो उसमे किसी अस्पताल का नाम नहीं दिया जाता है । इस पोस्टर के चिपकने के बाद कई Dr और स्टाफ संदेह के घेरे में आ गए हैं। वहीं कई स्टाफों ने दबे जुबान से ये इशारा किया कि यह सही पोस्टर लगाया गया है चाहे जिसने भी लगवाया हो।
मुंगेर से इम्तियाज खान की रिपोर्ट