बिहार में चुनाव से पहले पोस्टर वार और बयानबाजी तेज, विजय सिन्हा ने RJD सुप्रीमो को बताया ‘धृतराष्ट्र’

Jyoti Sinha

बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक सरगर्मी चरम पर पहुंच गई है। पटना से लेकर जिलों तक सड़कों पर लगे पोस्टर और सोशल मीडिया पर जारी वार-पलटवार ने माहौल और गर्मा दिया है।

लालू यादव बनाम एनडीए
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए फेसबुक पर लिखा – “मोदी जी, बिहार में विक्ट्री चाहिए और फैक्ट्री दीजिए गुजरात में? ये गुजराती फार्मूला बिहार में नहीं चलेगा।” लालू यादव के इस बयान का मकसद बेरोजगारी और औद्योगिक विकास की कमी की ओर ध्यान दिलाना था।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बेगूसराय में कहा कि “बिहार को अपशब्द बनाने वाले और बिहारियों को पलायन के लिए मजबूर करने वाले लोग अब हाशिये पर जा चुके हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि लालू यादव पुत्र मोह में धृतराष्ट्र की तरह सामाजिक सौहार्द तोड़ने और उन्माद फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।

राजनीतिक हलचल बढ़ी
एनडीए का कहना है कि जनता अब पुराने दौर की राजनीति से आगे बढ़ चुकी है और विकास व स्थिरता के साथ खड़ी है। दूसरी ओर, सियासी विश्लेषकों का मानना है कि लालू यादव का हमला विपक्षी दलों को एकजुट करने की रणनीति का हिस्सा है।

निष्कर्ष
स्पष्ट है कि चुनाव से पहले पोस्टर पॉलिटिक्स और नेताओं की बयानबाजी ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। आने वाले दिनों में यह सियासी जंग और भी तेज होने वाली है।

Share This Article