वैशाली: पातोपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना में सामने आई गड़बड़ी, योजना का लाभ उठा रहे मकान वाले, कई बेघरों का सूची से नाम गायब

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। वैशाली के पातोपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना लूटखसोट की भेंट चढ़ गई है। पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के निलोरुकुन्दपुर पंचायत में आवास सहायक द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आई है। आवास सहायक द्वारा लाभार्थी के मानक को जहां दरकिनार करते हुए दो मंजिला मकान वाले लोगों का नाम सूची में शामिल किया गया है। वहीं लगभग दर्जनों वैसे लोगों का नाम भी सूची में शामिल किया गया है जो अगरी जाति को छुपाकर एसटी जाति कैटेगरी में डालकर आवास योजना के लिए नाम का चयन किया गया है।

निलोरुकुन्दपुर पंचायत में आवास सहायक के द्वारा लाभार्थी से मिलीभगत कर बड़े पैमाने पर घोटाला किया जा रहा है। बता दें कि प्रखंड कार्यालय द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की जारी फाइनल सूची में पंचायत के कुल 558 लोगों का नाम सूचीबद्ध किया गया है। सूची में लगभग एक दर्जन से अधिक वैसे लोगों का नाम शामिल है जिन्होंने गलत तरीके से आवास सहायक से मिलीभगत कर जाति छुपाकर आवास योजना का लाभ उठा रहे हैं। साथ ही वैसे लोग भी है जिनके पक्के मकान बने है। इसके बावजूद प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए जारी फाइनल सूची में नाम सूचीबद्ध कराकर अवैध तरीके से लाभ ले रहे है। गौरतलब हो कि उसी पंचायत में सैंकड़ो ऐसे लोग है जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है।

नीचे जाति के होने एवं जरूरतमंद होने के बावजूद सैंकड़ो ऐसे लोग है जिनका नाम सूची में शामिल नहीं किया गया है। खासकर दलित एवं महादलित वस्ती में अगर वरीय अधिकारियों द्वारा जांच कराई जाए तो आवास योजना में गड़बड़ी का एक बड़ा खुलासा होगा। इस मामले में उक्त पंचायत के आवास सहायक राकेश कुमार से पूछने पर उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में तत्कालीन आवास सहायक द्वारा किये गए जिओ टैग के आधार पर बने सूची को ही आधार बनाकर नई सूची तैयार की गई है। वहीं इस संबंध में पातेपुर बीडीओ मनोज कुमार राय ने बताया कि निलोरुकुन्दपुर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में लाभार्थी एवं आवास सहायक के मिलीभगत से मामले में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की जानकारी मिली है. मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया गया है। जांच के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है. अगर मामले में गड़बड़ी पायी गई तो आवास सहायक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

 

रिपोर्टर प्रिंस कुमार

Share This Article