नहीं रहे प्रणब मुखर्जी, उनकी पूरी जीवनी यहां पढ़ें…

PR Desk
By PR Desk

प्रणब कुमार मुखर्जी का जन्म 11 दिसम्बर 1935 में हुआ था। प्रणब मुखर्जी का जन्म पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले में किरनाहर शहर के निकट स्थित मिराती गाँव के एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम कामदा किंकर मुखर्जी और माता का नाम राजलक्ष्मी मुखर्जी था।

उनके पिता 1920 से कांग्रेस पार्टी में सक्रिय होने के साथ पश्चिम बंगाल विधान परिषद में 1952 से 64 तक सदस्य और वीरभूम (पश्चिम बंगाल) जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रह चुके थे। उनके पिता एक सम्मानित स्वतन्त्रता सेनानी थे, जिन्होंने ब्रिटिश शासन की खिलाफत के परिणामस्वरूप 10 सालों से अधिक जेल की सजा भी काटी थी।

अपनी बेटी के साथ प्रणब मुखर्जी

प्रणब कुमार मुखर्जी भारत के तेरहवें राष्ट्रपति थे। 26 जनवरी 2019 को प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन ने उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित किया। सीधे मुकाबले में उन्होंने अपने प्रतिपक्षी प्रत्याशी पी.ए. संगमा को हराया।

इंदिरा गांधी के साथ प्रणब मुखर्जी

उन्होंने 25 जुलाई 2012 को भारत के तेरहवें राष्ट्रपति के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। प्रणब मुखर्जी ने किताब ‘द कोलिएशन ईयर्स: 1996-2012’ लिखा है। आज सोमवार को दिल्ली में 84 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। उनका इलाज आर एंड आर हॉस्पिटल दिल्ली में चल रहा था। (जानकारी विकिपिडिया के हवाले से)

राजवी गांधी के साथ प्रणब मुखर्जी
Share This Article