काली मंदिर में चोर के द्वारा मां काली के प्रतिमा से कीमती आभूषणों की चोरी

Patna Desk

मुंगेर मे कासिम बाजार थाना क्षेत्र के लालूज पोखर स्थित लल्लू पोखर काली मंदिर में चोर के द्वारा मां काली के प्रतिमा से कीमती आभूषणों की चोरी कर ली गई । और ये सारा वाक्य मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। अब पुलिस सीसीटीवी केन्द्र पर चोर को तलाशने में जुटी । जानकारी के मुताबिक जब लल्लू पोखर काली मंदिर में जब स्थानीय महिलाएं पूजा करने पहुंची तो पाया कि मां काली की प्रतिमा पे लगे जेवरात गायब है जिसके बाद इस बात की सूचना मंदिर प्रशासन को दी गई। जब मंदिर प्रशासन के द्वारा इस मंदिर में लगे सीसीटीवी को खंगाला गया तो सारा मामला साफ हो गया कि चोर के द्वारा गहनों की चोरी कर ली गई है ।

सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है एक चोर के द्वारा सबसे पहले मंदिर में प्रवेश किया जाता है। उसके बाद वहां मां की प्रतिमा को प्रणाम करता है उसके बाद वह गहनों की चोरी कर वहां से चंपत हो जाता है। अब पुलिस उस चोर को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर खोजने में जुट गई है। वहीं मंदिर प्रशासन ने लोगों और खास कर स्थानीय सुनारों से निवेदन किया है कि अगर कोई चोर गहना बेचने आए तो वे इसकी जानकारी मंदिर प्रशासन और पुलिस को जरूर दें।

Share This Article