अवैध नर्सिंग होम के दलाल ले रहे लोगों की जान, दलाल की चंगुल में फंसकर प्रसव कराने आई महिला की मौत, परिजनों ने किया राजमार्ग जाम

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। अवैध नर्सिंग होम के दलालों के चंगुल में फंसकर प्रसव के लिए आई महिला की इलाज के दौरान सोमवार की सुबह मौत हो गयी। मौत की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने सुगौली बस स्टैंड चौक स्थित एक घर के आगे जमकर बवाल काटा। मौत की सूचना मृतका के गांव भटहां से एकसाथ बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने राजमार्ग जाम कर दिया।

जिससे करीब पांच घण्टे तक भारत नेपाल की लाइफ लाइन राजमार्ग 28 ए को करीब पांच घण्टे तक जाम कर दिया। जिससे राजमार्ग पर कई किलोमीटर दूर तक गाड़ियों की लंबी लाइन लग गयी। मृतका भटहां पंचायत के रायपटी गांव निवासी संतोष यादव की पत्नी आरती देवी(25) बताई जाती है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पीएचसी प्रभारी पर इन अवैध नर्सिंग होम के साथ मिलीभगत का आरोप लगाते हुए इसकी जांच के लिए वरीय अधिकारियों के आने की मांग पर अड़े रहे।

घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने तत्काल इस नर्सिंग होम में भर्ती तीन अन्य मरीजों के आगे की इलाज के लिए एम्बुलेंस मंगवा मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा। जिसके साथ ही सीओ धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता व पीएचसी प्रबन्धक धर्मराज कुमार ने घटना का जायजा लिया। बिना किसी नर्सिंग होम के बोर्ड लगे एक घर मे चोरी छिपे चल रहे इस नर्सिंग होम में उक्त गांव के तीन अन्य मरीजों के गंभीर बीमारी का ऑपरेशन किया गया था।

जिनमे सूरुज यादव के पुत्र विनोद कुमार के पेट हुए पथरी का ऑपरेशन किया गया था। वही श्रवण यादव की पत्नी रीना देवी के बच्चेदानी का ऑपरेशन तो रूपेश यादव की पत्नी लालजी देवी का नसबंदी का ऑपरेशन किया गया था। पर,संतोष यादव के पत्नी की हुई मौत के बाद नर्सिंग होम के सभी स्टाफ अन्य मरीज़ों को भगवान भरोशे छोड़ भाग खड़े हुए थे। जिसपर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा के नगर में चल रहे सभी अवैध नर्सिंग होम सहित उन सबके मकान मालिकों पर भी प्राथमिकी दर्ज करने के आश्वासन पर करीब पांच घण्टे बाद सड़क जाम समाप्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिया।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article