पटना: बिहार सरकार में कृषि व पशुपालन विभाग के मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने विपक्ष पर कड़ा आरोप मढ़ते हुए उसे दिशाहीन, लक्ष्यभ्रष्ट और नीतिविहीन बताया है। मंगलवार को उन्होंने कहा कि दूसरों पर ताने कसने वाले लोगों को अपनी बुराइयां कभी नजर नहीं आती। उन्होंने कहा, ‘भाजपा के सभी कार्यकर्ता देश के काम में लगे हैं। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोरोना जैसी विकट समस्या से देश को बचाने में लगे हुए हैं। बिहार में भी एनडीए लोगों के आंसू पोंछ रहा है, वहीं विपक्ष यानी राजद और कांग्रेस के नेता इस वक़्त भी अपनी जन विरोधी और स्तरहीन राजनीति में ही उलझे हुए हैं और ज्वरग्रस्त व्यक्ति की तरह प्रलाप कर रहे हैं।’
कांग्रेस को बीता हुआ कल बताते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि आपने कांग्रेस नेताओं का बयान भी देखा ही होगा, ये महामिलावटी लोग आपसे में ही उलझे हुए हैं। एक-दूसरे पर तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं। जब अभी इनकी यह स्थिति है तो आने वाले दिनों में क्या होगा, इसे आप बेहतर समझते हैं। आरजेडी के राजकुमार ने राजनीति में यही अहंकार और भ्रष्टाचार सीखा है। बिहार के मेरे भाई बंधु अभी भी उनके पिता लालू प्रसाद के जंगलराज को नहीं भूले हैं।
राजद-कांग्रेस गठजोड़ को महामिलावटी ठगबंधन करार देते हुए मंत्री ने कहा कि ये जो जंगलराज के सहयोगी-सहयात्री हैं, वह बिहार में ठगबंधन बना रहे हैं। कांग्रेस की बात करने का कोई मतलब ही नहीं है। प्राइवेट लिमिटेड पार्टी के पुराने मालिक लालू जी ने तो कांग्रेस को ऐसा खाया कि बिहार में उसका कोई नामलेवा ही नहीं, अब आरजेडी के राजकुमार ही कांग्रेस को घास नहीं डाल रहे। कांग्रेस के पास ठीक आरजेडी की तरह ही ना नेता है और ना कोई नीति।’
डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार में आने वाले दिनों में चुनाव है और एनडीए अपनी सेवा के बूते जनता का आशीर्वाद मांगने आपके बीच जाएगी। ये ठगबंधन वाले जनता को ठगने का मंसूबा बांधकर ऐसे ही तिकडम करेंगे लेकिन इनका कोई भी झूठ नहीं चलेगा क्योंकि बिहार की जनता सबका सच जानती है।