NEWSPR डेस्क। राष्ट्रीय जनता दल आज सदस्यता अभियान चलाएगा। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद इसकी शुरुआत करेंगे। इस अभियान के तहत कई नेता फिर से पार्टी में वापसी कर सकते हैं। उनमें से एक नाम पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी का है।
पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी एक बार फिर घर वापसी करेंगी। आज प्रेमा चौधरी राष्ट्रीय जनता दल में शामिल होंगी। जेडीयू से इस्तीफा देने के बाद से ही यह अटकलें लगाई जा रही थी कि वह वापस आरजेडी ज्वाइन कर सकती है। हालांकि जेडीयू से इस्तीफा दिए उनके 6 माह हो गये। इस बीच वह कई बार राजद के संपर्क में आईं।
सदस्यता अभियान में प्रेमा चौधरी आज पार्टी की सदस्यता लेंगी। अब चूंकि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पटना में ही हैं तो वह विधिवत रूप से आज पार्टी की सदस्यता लेंगी।
पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी ने बिहार चुनाव 2020 से ठीक पहले राष्ट्रीय जनता दल का साथ छोड़कर जेडीयू का दामन थामा था। 17 अगस्त, 2020 को उन्होंने जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की थी। उन्हें जदयू की प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया था। प्रेमा चौधरी को इस बात की उम्मीद थी कि जेडीयू नेतृत्व उन्हें उनकी पारंपरिक सीट पातेपुर से चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार बनाएगा, लेकिन उन्हें किसी भी सीट से नहीं उतारा गया। जिसकी वजह से प्रेमा चौधरी लगातार पार्टी से नाराज चल रही थी। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें जेडीयू में उचित पद और सम्मान नहीं मिला। इसके अलावा उन्हें 2020 विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारी को लेकर पार्टी का सिंबल भी नहीं दिया गया।
पटना से रमन की रिपोर्ट