जेडीयू बन गई है दलबदलुओं की पार्टी, लोजपा में टूट पर बोले प्रेमचंद मिश्रा

Patna Desk

बिहार में चढ़ा सियासी पारा: लोक जन शक्ति पार्टी (LJP) में बड़ी टूट हुई है। पार्टी के 5 सांसदों ने चिराग पासवान से अलग होने का फैसला लिया है। ये टूट पशुपति पारस के अगुवाई में हुई है। चिराग पासवान के चचेरे भाई और सांसद प्रिंस राज भी अलग हो गये हैं। पशुपति पारस, वीणा सिंह, चंदन कुमार और महबूब अली कैसर पार्टी से अलग हुए हैं। कयास लगाये जा रहे हैं कि ये सभी जेडीयू में शामिल होंगे। एलजेपी के एकलौते विधायक राजकुमार सिंह जेडीयू में शामिल हो चुके हैं। लोजपा में इस टूट के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है।

LJP में टूट के पीछे है JDU : लोजपा में टूट होते ही बिहार में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया। कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने एलजेपी में टूट के पीछे जेडीयू का हाथ बताया है। उन्होंने कहा की मुझे लगता है इस टूट में जेडीयू के नेता शामिल हैं। उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उनसे पूछा की वो पार्टियों को तोड़ने में क्यों लगे रहते हैं। प्रेमचंद मिश्रा ने जेडीयू को दलबदलुओं की जमात बन गई है। उन्होंने इसे राजनीतिक भ्रष्टाचार बताया है।

Share This Article