बिहार के प्रीपेड बिजली मीटर ऐप को पूरे देश ने अपनाया, अब रिचार्ज के बाद ही इस्तेमाल की जाएगी बिजली

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। पटना बिहार ने बिजली के क्षेत्र में पूरे देश को एक अलग दिशा दिखाई है. बिहार के स्मार्ट प्रीपेड मीटर ऐप को केंद्र सरकार ने लॉन्च किया है. अब बिहार के बनाए इस ऐप का उपयोग अन्य राज्यों में भी प्रीपेड बिजली मीटर के लिए किया जाएगा. बिहार फिलहाल ऐसा इकलौता राज्य है जहां प्रीपेड बिजली मीटर का उपयोग हो रहा है.

बिहार की बिजली कंपनी के द्वारा तैयार किए गए इस ऐप को अब अन्य राज्य भी अपनाएंगे. शुक्रवार को केंद्र सरकार ने इसे लांन्च किया है. बिहार में अभी जो प्रीपेड बिजली मीटर उपयोग में लिया जा रहा है उसे पहले रिचार्ज करना होता है. उसके बाद ही लोग बिजली का उपयोग कर सकते हैं. इसमें मोबाइल ऐप के माध्यम से बिजली मीटर को रिचार्ज किया जाता है. जिसमें पूराने बिजली बिल को देखने की भी सुविधा दी गयी है.

जनवरी से फरवरी तक राजधानीवासियों को सहायक विद्युत अभियंता वीरेंदर राम देंगे खुश खबरी

वही पटना विश्व विद्यालय के सहायक विद्युत अभियंता वीरेंदर राम ने बताया की बांकीपुर क्षेत्र में भी करीब 7000 प्रीपेड मीटर लगाया गया है और जल्द ही पूरे क्षेत्र में प्रीपेड मीटर लगा दिया जायेगा. हमारा प्रयास है की जनवरी से फरवरी के लास्ट तक सबके घर में प्रीपेड मीटर लगा दिया जायेगा।

बिहार देश में पहला ऐसा राज्य है जहां प्रीपेड बिजली मीटर लग रहा है. अभी तक करीब 1 लाख ऐसे बिजली उनभोक्ता हैं जो प्रीपेड बिजली मीटर के लिए इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं. राज्य के अलग-अलग शहरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम चालू है. पहले चरण में शहरी क्षेत्रों के 23.50 लाख उपभोक्ताओं के घरों व व्यावसायिक संस्थानों में इसे लगाने का लक्ष्य सरकार ने रखा है.

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article