NEWSPR DESK- बिहार में अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से कराने की तैयारी चल रही है राज्य निर्वाचन आयोग ने इस बात की जानकारी देते हुए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा है.
आपको बता दें कि अभी तक पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होते रहे हैं अगर राज्य सरकार से ईवीएम से चुनाव की हरी झंडी मिल जाती है तो ईवीएम से चुनाव का यह पहला मौका होगा शहरी निकाय के चुनाव ईवीएम से होते हैं आयोग के सूत्रों के अनुसार ईवीएम से चुनाव कराने के लिए आयोग ने सरकार से आवंटन के लिए उपलब्ध कराने के भी अनुरोध किया है.
अधिकतम 9 चरणों में पंचायत चुनाव की तैयारी है जिला परिषद पंचायत समिति सदस्य ग्राम पंचायत मुखिया ग्राम कचहरी सरपंच ग्राम पंचायत सदस्य और ग्राम कचहरी पंच के करीब 2 लाख 58 हजार पदों पर चुनाव होना है पिछले पंचायत चुनाव में 1 लाख 24 हजार बूथ बनाए गए थे.