NEWSPR डेस्क। गया में लगभग ढाई साल के बाद “रामनवमी शोभा यात्रा” की जोरदार तैयारियां की जा रही है। रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर शहर के कई भागों में झंडा समितियां बनाई गई है। इस बार की रामनवमी शोभा यात्रा भरपूर भव्य बनाए जाने को लेकर शहर के लोग काफी उत्साहित हैं। वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन और गया पुलिस, संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले उपद्रवियों से निपटने के लिए कमर कस ली है।
गया में पहली बार रामनवमी की शोभायात्रा पर जिला प्रशासन की सात-सात ड्रोन कैमरा निगाहबानी करेंगे। इसके अलावे शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस के वॉच टावर बनाए जा रहे हैं। शहर के संवेदनशील इलाकों में पैरामिलिट्री फोर्सेस की टुकड़िया फ्लैग मार्च करेंगे। कुल मिलाकर यह कहा जाए कि असामाजिक तत्व और उपद्रवियों पर पुलिस की पैनी निगाह होगी। परिंदा पर भी ना मार सके ऐसी सख्त चक्रव्यू उत्पातियों के लिए पुलिस और जिला प्रशासन ने तैयार की है। गया शहर के अलावे जिले के अति उग्रवाद और नक्सल प्रभावित इलाकों में भी पैरामिलिट्री फोर्सेस की फ्लैग मार्च होगी। आज अहले सुबह गया के डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट त्यागराजन एसएम और एसएसपी हरप्रीत कौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से तमाम जानकारियां उपलब्ध कराई है। जिला प्रशासन ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि हर हाल में शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी पर्व संपन्न हो , इसके लिए गया पुलिस और जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है।
गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट