सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा को लेकर तैयारी पूरी,230 योजनाओं का करेंगे उद्घाटन एवं शिलान्यास

Patna Desk

बिहार के सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर कल शिवहर पहुचेंगे। इस दौरान करोड़ो रुपए के योजनाओं का शिलान्यास और और उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सभी विभाग के अधिकारी दिन रात एक किये है । मुख्यमंत्री के कार्यक्रम जिले के पिपराही प्रखंड मुख्यालय और मैशोढा पंचायत में होना है । मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेवारी शिवहर के डीएम विवेक रंजन मैत्रयणे और एसपी शैलेश कुमार सिन्हा द्वारा कार्यक्रम स्थल का बार-बार निरीक्षण किया जा रहा है। डीएम निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारियों को समय-समय पर कई दिशा निर्देश भी दे रहे हैं। आपको बता दें की मुख्यमंत्री पिपराही में मुख्यरूप से पंचायत सरकार भवन , खेल मैदान का उद्घाटन करेगें।

साथ ही अमृत सरोवर का निरीक्षण के साथ-साथ विभिन्न विभागों के स्टॉल का भी निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से सम्बंधित जानकारी लेंगे। जिसके बाद पुनः जिला के दूसरे कार्यक्रम स्थल की ओर प्रस्थान कर जाएंगे। डीएम ने बताया की मुख्यमंत्री जी की प्रगति यात्रा कल 26 तारीख को शिवहर में प्रस्तावित है,जिला प्रशासन शिवहर ने मुख्यमंत्री के यात्रा को लेकर के सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रगति यात्रा मे सभी वरीय पदाधिकारी भी यहां रहेंगे। आठ विभाग अपर सचिव से लेकर के सभी की उपस्थिति रहेगी। उन्होंने बताया की कुल 230 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जायेगा.जिसकी कुल लागत 187 करोड़ है।

Share This Article