मुंगेर मे आगामी 13 दिसंबर को 70वीं बीपीएससी की परीक्षा जिले में आयोजित की जायेगी । जिसे कदाचार और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है । जिले में कुल 25 परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जहां पर कुल 10 हजार 656 परीक्षार्थी भाग लेंगे ।जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि जिला मुख्यालय और इससे सटे जमालपुर, नौवागढी और सदर प्रखंड के विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाया गया है ।परीक्षा को नकल विहीन और शांतिपूर्ण बनाने की फुल प्रूफ व्यवस्था की गयी है। एक ओर सीसीटीवी से निगरानी की व्यवस्था की गयी है ।
वहीं दूसरी ओर वीडियो ग्राफी की व्यवस्था की गई । परीक्षा के दौरान छात्रों को किसी प्रकार के इलेक्ट्रानिक्स डिवाइस ले जाने पर प्रतिबंध रहेंगा ।परीक्षार्थियों को सुबह 11 बजे तक ही परीक्षा केंद्र में एंट्री दी जाएगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वो निर्धारित समय से थोड़ा पहले यानी सुबह 9:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंच जाएं । परीक्षा सुबह 12 बजे प्रारंभ होगी और अपराह्न 2 बजे समाप्त होगी. उन्होंने बताया कि पूरे परीक्षा सेंटर को 10 जोन में बांटा गया है । जिसके लिए जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है ।परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्र के आस-पास निषेधज्ञा लागू रहेगा ।उन्होंने कहा कि जिले में होटल, लॉज, कोचिंग सेंटर एवं अन्य स्थानों पर विशेष छापेमारी अभियान शुरू किया जायेगा ताकि कोई सॉल्वर गैंग का साया इस परीक्षा पर न पड़े । इस छापेमारी का मुख्य उद्देश्य है कि बीपीएससी परीक्षा को नकल विहीन पूर्ण कराना ।