पटना जंक्शन पर जाम से राहत की तैयारी, ऑटो पार्किंग होगी शिफ्ट, बनेगा हाईटेक कंट्रोल रूम

Patna Desk

पटना जंक्शन और उसके आस-पास लगातार बढ़ते ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब टाटा पार्क में बनी ऑटो पार्किंग को हटाकर उसे पास की पुरानी मल्टीलेवल पार्किंग के पहले तल पर स्थानांतरित किया जाएगा। साथ ही स्टेशन एरिया की निगरानी के लिए एक अत्याधुनिक कमांड एंड कंट्रोल सेंटर भी स्थापित किया जाएगा।

टाटा पार्क से हटेंगे 200 ऑटो, वेंडरों पर भी कार्रवाई तय

इस संबंध में प्रमंडलीय आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर और ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई। पहले से प्रस्तावित योजना के तहत टाटा पार्क से ऑटो पार्किंग हटाने को अब हरी झंडी मिल गई है। इस फैसले से करीब 200 ऑटो को वहां से हटाया जाएगा। इसके साथ ही गोलंबर और उसके आस-पास अवैध रूप से बैठे वेंडरों को भी स्थायी रूप से हटाया जाएगा।

मल्टीलेवल पार्किंग फिर से होगी चालू, यात्रियों को मिलेगी राहत

वर्षों से बंद पड़ी पटना जंक्शन के सामने वाली मल्टीलेवल पार्किंग को अब पूरी तरह से सक्रिय किया जाएगा। इस पार्किंग को अंडरग्राउंड सबवे से जोड़ा गया है, जिससे आने-जाने वालों को स्टेशन तक पहुंचने में सुविधा होगी। स्टेशन रोड पर मौजूद वेंडरों को भी इसी क्षेत्र के खाली हिस्से में शिफ्ट करने की योजना है।

कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से चलेगा निगरानी तंत्र

मल्टी मॉडल हब में बनने वाला कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्टेशन रोड और आसपास के इलाकों पर पैनी नजर रखेगा। इलाके में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड के आधार पर अवैध वेंडिंग और अतिक्रमण के खिलाफ ई-चालान और डिजिटल कार्रवाई की जाएगी, ठीक वैसे ही जैसे ट्रैफिक उल्लंघन पर होता है। आने वाले दिनों में इस क्षेत्र में कैमरों की संख्या भी और बढ़ाई जाएगी।

मेट्रो प्रोजेक्ट से पहले होगी पूरे क्षेत्र की सूरत बदलने की तैयारी

पटना मेट्रो परियोजना की शुरुआत से पहले जंक्शन क्षेत्र को व्यवस्थित और सुव्यवस्थित करने की दिशा में प्रशासन तेजी से काम कर रहा है। दो महीने पहले क्षेत्र का सर्वे कराया गया था, जिसके बाद यह पूरी कार्य योजना तैयार की गई। स्टेशन गोलंबर को छोटा करने की भी योजना है क्योंकि यही से मेट्रो लाइन गुजरेगी और मेट्रो स्टेशन का निर्माण भी यहीं प्रस्तावित है।

Share This Article