आज यानी मंगलवार, 25 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने दो दिवसीय बिहार दौरे पर पटना आ रही हैं। उनके आगमन के मद्देनज़र, राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। राष्ट्रपति पटना में बिहार के सबसे बड़े अस्पताल, पीएमसीएच (PMCH) के शताब्दी समारोह में भाग लेंगी, जिसका आयोजन बापू सभागार में किया गया है। कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज दोपहर 12.15 बजे करेंगी। इस समारोह में राष्ट्रपति करीब सवा घंटे तक उपस्थित रहेंगी।राष्ट्रपति मंगलवार सुबह 11.30 बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचेंगी और वहां से सड़क मार्ग से गांधी मैदान स्थित बापू सभागार जाएंगी।
कार्यक्रम के बाद, राष्ट्रपति रात पटना में विश्राम करेंगी और बुधवार सुबह 9 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी। अधिकारियों के अनुसार, एयरपोर्ट के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी रहेगी और राष्ट्रपति के कारकेड का रूट राजभवन होते हुए बेली रोड, जेपी गंगापथ, आयुक्त कार्यालय के पास से होते हुए बापू सभागार तक जाएगा। वापसी में राष्ट्रपति का कारकेड एग्जीबिशन रोड फ्लाइओवर, पटना जंक्शन फ्लाइओवर और जीपीओ फ्लाइओवर से होते हुए विधानसभा के पास पहुंचेगा और फिर राजभवन वापस जाएगा।राष्ट्रपति के दौरे को ध्यान में रखते हुए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किए गए हैं, जिसमें डुमरा टीओपी से बेली रोड तक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। जो वाहन हड़ताली मोड़ की दिशा में जाने वाले हैं, उन्हें अन्य वैकल्पिक मार्गों से यात्रा करनी होगी।