मानवाधिकार संगठन के प्रदेश कार्यालय में आयोजित हुआ प्रेस कॉन्फ्रेंस

Patna Desk

भागलपुर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आर टी आई जागरूकता संगठन भारत इन दिनों बिहार में अपना परचम लहरा रही है। बीते दिनों लोदीपुर व सबौर थाना क्षेत्र में लगातार संदिग्ध हत्याएं हुई है और बाइपास के इर्द-गिर्द असमाजिक तत्वों और अवैध नशें का कारोबार हो रहा है।तमाम गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु आम जनता से अपील की गई कि बेहिचक आप हमारे प्रदेश कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर 8809784014 पर संपर्क कर किसी भी तरह की सूचना दे सकते हैं आपका नाम गुप्त रखा जाएगा और पुलिस प्रशासन के सहयोग से असमाजिक तत्वों तथा अवैध नशें के धंधेबाजों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

इस मौके पर इस संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सह महासचिव राष्ट्रीय सलाहकार समिति सुमित कुमार के साथ साथ मीडिया प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष विभूति कुमार,युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार, रोजगार प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव विकास कुमार, प्रदेश महासचिव सुंदरलाल हजारी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव शबनम आजम तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article