बिहारवासियों को प्रधानमंत्री मोदी ने दी सौगात,188 एकड़ में 1264 करोड़ रुपये की लागत से…

Patna Desk

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दरभंगा में बिहार के दूसरे एम्स की आधारशिला रखी, जिसे 188 एकड़ में 1264 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। केंद्र सरकार ने इसके निर्माण का लक्ष्य 36 महीने में पूरा करने का रखा है। इस एम्स से मिथिलांचल, कोसी और नेपाल के मरीजों को भी स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने दरभंगा में अन्य 12 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया, जिसमें 398 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली दरभंगा बाईपास रेल लाइन का उद्घाटन और झंझारपुर-लौकहा बाजार ट्रेन को हरी झंडी दिखाना शामिल है।

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने बिहार के पूर्ववर्ती शासन पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले सिर्फ वादे होते थे, जबकि अब उनकी सरकार गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के स्वास्थ्य का ध्यान रखती है। उन्होंने घोषणा की कि 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को मुफ्त इलाज की सुविधा जल्द ही आयुष्मान वय वंदना कार्ड के माध्यम से मिलेगी। इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी उपस्थित थे।

Share This Article