प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम चार बजे निर्धारित समय पर पटना एयरपोर्ट पहुंचे। यहां उनका स्वागत राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों उपमुख्यमंत्री और राज्य के कई मंत्रियों ने किया। प्रधानमंत्री जल्द ही पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे।
5 जून से शुरू होगा नया टर्मिनल-
पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का शुभारंभ गुरुवार को हो रहा है, और यह आगामी 5 जून से पूरी तरह कार्यशील हो जाएगा। टर्मिनल के ऊपरी तल पर बने डिपार्चर हॉल में 64 चेक-इन काउंटर होंगे, जहां यात्री आसानी से बोर्डिंग पास प्राप्त कर सकेंगे। इससे भीड़-भाड़ की स्थिति में भी यात्रियों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।हालांकि, वर्तमान में केवल एक ही एयरोब्रिज उपलब्ध होने के कारण बोर्डिंग प्रक्रिया में कुछ असुविधा हो सकती है। यह समस्या अगस्त के अंत तक नए चार एयरोब्रिज के निर्माण के बाद दूर हो जाएगी।यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएंनए टर्मिनल में यात्रियों के सामान के लिए चार कन्वेयर बेल्ट लगाए गए हैं, जिससे सामान प्राप्त करने में अब लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। पहले एक ही बेल्ट होने की वजह से यात्रियों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ता था। इसके अलावा, अब एराइवल हॉल में बैठने की सुविधा भी बढ़ा दी गई है।यह नया टर्मिनल सालाना एक करोड़ यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा और एक समय में करीब 3,000 यात्री यहां से सफर कर सकेंगे।
अत्याधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चरमल्टी-लेवल पार्किंग से यात्री डिपार्चर सेक्शन तक ट्रैवलेटर की मदद से पहुंच सकेंगे, जिसकी लंबाई 81 मीटर है। पार्किंग से टर्मिनल तक आने-जाने के लिए चार लिफ्ट भी उपलब्ध कराई गई हैं। इसके अलावा, टर्मिनल के भीतर एक्सलेटर और लिफ्ट की सुविधा भी दी गई है।टर्मिनल भवन दो मंजिला है, जिसमें नीचे अराइवल सेक्शन और ऊपर डिपार्चर सेक्शन है। इन दो मुख्य फ्लोरों के बीच में एक मध्य-तल भी बनाया गया है, जिसका उपयोग प्रशासनिक कामकाज और एयरलाइंस के कार्यालयों के लिए किया जाएगा।बेसमेंट में पूरे टर्मिनल की इलेक्ट्रिकल नियंत्रण प्रणाली और बैगेज हैंडलिंग सिस्टम स्थापित किया गया है। वहीं, एक्स-रे स्कैनिंग की सुविधा भी यहीं उपलब्ध है, जिससे विमान में लोड और अनलोड होने वाले सामान की जांच की जा सकेगी।