प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया जीवीका निधि बैंक का उदघाटन,18 जगहों पर जीवीका दिदि समूह का लगा शिविर

Jyoti Sinha


भागलपुर सुल्तानगंज प्रखंड में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा जीवीका निधि बैंक का उदघाटन लाईव विडियो के माध्यम से करने पर आज सुल्तानगंज प्रखंड के 18 जगहों पर जीवीका दिदि समूह का शिविर लगाया गया इस दौरान जीवीका दिदि समूह के बीपीएम अनिल कुमार एवं विडिओ संजीव कुमार ने बताया कि जीवीका दिदि समूह का अपना बैंक होगा इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा जीवीका निधि बैंक का उदघाटन लाईव विडियो के माध्यम से किया गया जो जीवीका निधि बैंक का उदघाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा करने पर, सुल्तानगंज प्रखंड के 18 जगहों पर जीवीका दिदि समूह का शिविर लगाकर लाईव विडियो का उदघाटन किया गया .

साथ ही आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 105 करोड़ रूपए की राशि जीवीका निधि बैंक में ट्रांसफर किया गया जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन सके की बात कही इस मौके पर सुल्तानगंज प्रखंड के सभी जीवीका दिदि के आजीवका विशेषज्ञ डा अंजनी कुमार सिंह, सीएमएम राजेश कुमार सहित जीवीका दिदि समूह के महिलाएं ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को इस तरह की कार्य करने पर सराहना करते हुए धन्यवाद दिए इस दौरान सभी जीवीका दिदि समूह के महिलाएं मौजूद थे.

Share This Article