समस्तीपुर, बिहार — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को समस्तीपुर के दुधपुरा मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला बोला और जनता से एनडीए सरकार को दोबारा चुनने की अपील की।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में ही जनता से मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाने को कहा और मुस्कुराते हुए बोले, “जरा अपने मोबाइल की लाइट जलाइए… अब बताइए, इतनी रोशनी में लालटेन की ज़रूरत है क्या?” इस एक पंक्ति पर पूरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
प्रधानमंत्री ने आरजेडी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि “जंगलराज वालों ने बिहार की कई पीढ़ियां बरबाद कर दीं। उनका प्रचार आज भी छर्रा, कट्टा और दोनाली पर चलता है।” उन्होंने महागठबंधन को “लठबंधन” बताते हुए कहा कि यही जंगलराज उनके टिकट बंटवारे में भी दिखाई देता है।
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार ने 2005 में जंगलराज से मुक्ति पाई थी और अब भाजपा-नीत एनडीए उसे कभी लौटने नहीं देगा। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को “सुशासन का चेहरा” बताते हुए कहा — “एनडीए यानी विकास की गारंटी, एनडीए यानी जनता की सेवा।”
प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र, हरियाणा और गुजरात में हाल ही में एनडीए की जीत का उल्लेख करते हुए कहा कि अब बिहार भी रिकॉर्ड तोड़ेगा और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए को सबसे बड़ा जनादेश मिलेगा।
रैली में भारी भीड़ उमड़ी थी और पीएम मोदी के हर बयान पर लोगों ने जोरदार तालियां बजाईं। समस्तीपुर की यह सभा एनडीए के “मिशन बिहार” की शुरुआत मानी जा रही है।