कोरोना वायरस को मात देने के 4 दिन बाद एक बार फिर महान धावक मिल्खा सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिल्खा सिंह का ऑक्सीजन लेवल गिरा है और बुखार के साथ बेचैनी महसूस होने के बाद उन्हें चंडीगढ़ के PGIMER अस्पताल में गुरुवार दोपहर को भर्ती कराया गया. मिल्खा के बेटे और गोल्फर जीव मिल्खा सिंह ने इस खबर की पुष्टि की है.
बता दें मिल्खा सिंह मोहाली के अस्पताल में 6 दिन भर्ती रहे थे. इसके बाद उनकी तबीयत में सुधार हुआ था और वो उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. लेकिन गुरुवार को एक बार फिर उनकी तबीयत बिगड़ी है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक जीव मिल्खा सिंह ने अपने पिता के आईसीयू में होने की बात कही है. जीव मिल्खा सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ‘हां मेरे पिता PGIMER अस्पताल में आज भर्ती हुए हैं.’ सोशल मीडिया पर लोग मिल्खा सिंह के जल्द स्वस्थ होने की दुआएं कर रहे हैं.
I’m sorry to hear that Milkha Singh Sir is struggling with COVID19. I’m praying for his speedy recovery! ♥️🙏🏻 pic.twitter.com/2V0vLwFhTa
— Licypriya Kangujam (@LicypriyaK) May 30, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिल्खा सिंह से फोन पर बात की
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे फोन पर बात की और उनकी तबीयत के बारे में जाना. प्रधानमंत्री ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की और उम्मीद जताई कि वे ठीक होकर टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाएंगे.
Prime Minister Narendra Modi spoke to former Indian sprinter Milkha Singh & inquired about his health. PM wished him a speedy recovery and hoped he will be back soon to bless and inspire the athletes who are participating in the Tokyo Olympics. pic.twitter.com/2976HLvh5X
— ANI (@ANI) June 4, 2021
91 वर्षीय मिल्खा सिंह ने कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण भी नहीं कराया
बता दें कि 91 वर्षीय मिल्खा सिंह ने अभी तक कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण भी नहीं कराया है. उनकी पत्नी 85 वर्षीय निर्मल मिल्खा सिंह ने भी टीका नहीं लगवाया है. बीते शनिवार को यूटी क्रिकेट एसोसिएशन के प्रधान संजय टंडन ने भी फोन कर मिल्खा सिंह का हालचाल जानने के बाद कोरोना टीका लगवाने को कहा था.
कोरोना की चपेट में आ गए थे मिल्खा सिंह
मिल्खा सिंह 19 मई को कोरोना वायरस की चपेट में आए थे, जिसके बाद उन्हें 24 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मिल्खा सिंह की ऑक्सीजन में गिरावट आई थी और उनके शरीर में पानी की कमी हो गई थी. मिल्खा सिंह की पत्नी निर्मल कौर भी कोरोना की चपेट में हैं और वो भी अस्पताल में भर्ती हैं. मिल्खा सिंह की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.
फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह भारतीय खेल इतिहास के सबसे महान ट्रैक एंड फील्ड एथलीट हैं. मिल्खा सिंह इकलौते एथलीट हैं जिन्होंने एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ की 400 मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीता है. मिल्खा ने 1958 और 1962 में हुए एशियन गेम्स में गोल्ड हासिल किया. मिल्खा ने 1956, 1960 और 1964 ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया. खेल में योगदान के लिए मिल्खा सिंह को पद्मश्री अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है.