News PR Live
आवाज जनता की

महान धावक मिल्खा सिंह का ऑक्सीजन लेवल गिरा, 4 दिन बाद फिर ICU में भर्ती

- Sponsored -

- Sponsored -

कोरोना वायरस को मात देने के 4 दिन बाद एक बार फिर महान धावक मिल्खा सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिल्खा सिंह का ऑक्सीजन लेवल गिरा है और बुखार के साथ बेचैनी महसूस होने के बाद उन्हें चंडीगढ़ के PGIMER अस्पताल में गुरुवार दोपहर को भर्ती कराया गया. मिल्खा के बेटे और गोल्फर जीव मिल्खा सिंह ने इस खबर की पुष्टि की है.

91 साल के मिल्खा सिंह ने तीन दिन पहले ही कोरोना को हराया था (फाइल फोटो)

बता दें मिल्खा सिंह मोहाली के अस्पताल में 6 दिन भर्ती रहे थे. इसके बाद उनकी तबीयत में सुधार हुआ था और वो उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. लेकिन गुरुवार को एक बार फिर उनकी तबीयत बिगड़ी है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक जीव मिल्खा सिंह ने अपने पिता के आईसीयू में होने की बात कही है. जीव मिल्खा सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ‘हां मेरे पिता PGIMER अस्पताल में आज भर्ती हुए हैं.’ सोशल मीडिया पर लोग मिल्खा सिंह के जल्द स्वस्थ होने की दुआएं कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिल्खा सिंह से फोन पर बात की
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे फोन पर बात की और उनकी तबीयत के बारे में जाना. प्रधानमंत्री ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की और उम्मीद जताई कि वे ठीक होकर टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाएंगे.

- Sponsored -

- Sponsored -

91 वर्षीय मिल्खा सिंह ने कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण भी नहीं कराया
बता दें कि 91 वर्षीय मिल्खा सिंह ने अभी तक कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण भी नहीं कराया है. उनकी पत्नी 85 वर्षीय निर्मल मिल्खा सिंह ने भी टीका नहीं लगवाया है. बीते शनिवार को यूटी क्रिकेट एसोसिएशन के प्रधान संजय टंडन ने भी फोन कर मिल्खा सिंह का हालचाल जानने के बाद कोरोना टीका लगवाने को कहा था.

Covid-positive Milkha Singh admitted to ICU of PGIMER due to dipping oxygen levels

कोरोना की चपेट में आ गए थे मिल्खा सिंह
मिल्खा सिंह 19 मई को कोरोना वायरस की चपेट में आए थे, जिसके बाद उन्हें 24 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मिल्खा सिंह की ऑक्सीजन में गिरावट आई थी और उनके शरीर में पानी की कमी हो गई थी. मिल्खा सिंह की पत्नी निर्मल कौर भी कोरोना की चपेट में हैं और वो भी अस्पताल में भर्ती हैं. मिल्खा सिंह की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.

Pause, rewind, play: When Milkha Singh created history and clinched India's first Commonwealth gold

फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह भारतीय खेल इतिहास के सबसे महान ट्रैक एंड फील्ड एथलीट हैं. मिल्खा सिंह इकलौते एथलीट हैं जिन्होंने एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ की 400 मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीता है. मिल्खा ने 1958 और 1962 में हुए एशियन गेम्स में गोल्ड हासिल किया. मिल्खा ने 1956, 1960 और 1964 ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया. खेल में योगदान के लिए मिल्खा सिंह को पद्मश्री अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.