प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को फ़ोन कर क़ानून-व्यवस्था पर जताई चिंता

Rajan Singh

पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम आने के बाद कई जगहों से हिंसा की ख़बरें लगातार आ रहीं हैं । कई बीजेपी के नेताओं पर हमले हुए, बीजेपी के दफ़्तर में आगज़नी की ख़बरें आईं हैं और बीजेपी इसके लिए तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता को ज़िम्मेदार ठहरा रही है।

बंगाल की इतनी बुरी दशा को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल से बात की और पश्चिम बंगाल में क़ानून-व्यवस्था को लेकर चिंता जताई ।

 

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार राज्यपाल ने एक बयान जारी कर कहा है, “प्रधानमंत्री ने मुझे फ़ोन किया और राज्य में ख़तरनाक ढंग से चिंताजनक क़ानून-व्यवस्था पर अपनी गंभीर पीड़ा और चिंता जताई। मैं भी अपनी चिंता ज़ाहिर करता हूं क्योंकि हिंसा, तोड़-फोड़, आगज़नी, लूट और हत्याएं बिना रोक टोक के जारी हैं। राज्य में हालात सुधारने के लिए क़दम उठाए जाने चाहिए।”

 

Share This Article