भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम है। किसानो को सम्बोधित करने के लिए इसके साथ ही किसान सम्मान निधि की 19 वीं क़िस्त जारी करेंगे। देश भर के किसानों को भागलपुर से सौगात दी जाएगी। इसको लेकर तैयारियां तेज हो चुकी है अभी से कृषि मंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे कार्यकर्ताओं को निर्देशित कर रहे हैं आज भागलपुर के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ के साथ मंगल पांडे ने बैठक कर उन्हें मजबूती से गाँव गाँव जाकर किसानों को आमंत्रित करने किसानों के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं को लेकर किसानों से बातचीत करने का निर्देश दिया है।
इसके साथ ही आसपास के जिलों के किसानों को बुलाने के लिए भी जोड़ दिया गया है। तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद साथ ही बजट पेश होने के बाद पीएम मोदी का पहला दौरा भागालपुर होगा इस दौरा के साथ एनडीए को बल मिलेगा वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर बिगुल फूंक दिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष शाह बिहपूर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र कहलगांव विधायक पवन यादव पीरपैंती विधायक ललन पासवान प्रीति शेखर के अलावे दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।