प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई पहल, भारत और बांग्लादेश के बीच 55 साल बाद फिर से खोला जाएगा रेल मार्ग

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। भारत और बांग्लादेश के बीच 55 साल बाद फिर से रेल मार्ग खोला जाएगा. 17 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के हल्दीबाड़ी और पड़ोसी बांग्लादेश के चिल्हाटी के बीच का रेल मार्ग का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना करेंगी.

इसकी पुष्टि नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) के अधिकारियों ने की है. ये रेल सेवा पश्चिम बंगाल के हल्दीबाड़ी और पड़ोसी बांग्लादेश के चिल्हाटी के बीच शुरू होने जा रही है.

साल 1965 में भारत और तब के पूर्वी पाकिस्तान के बीच रेल संपर्क टूटने के बाद कूचबिहार स्थित हल्दीबाड़ी और उत्तरी बांग्लादेश के चिल्हाटी के बीच रेलवे लाइन को बंद कर दिया गया था.

एनएफआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुभान चंदा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और उनके बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना 17 दिसंबर को हल्दीबाड़ी-चिल्हाटी रेल मार्ग का उद्घाटन करेंगे.

Share This Article