NEWSPR डेस्क। वैशाली का प्रिंस कुमार भी अपने पातेपुर स्थित रसलपुर गांव सुशल वापस आ गया है। जिसके बाद परिवार में खुशी का माहौल है। छात्र के घर पहुंचते ही आसपास के दर्जनों लोग उसके घर पहुंच कर यूक्रेन के हालात के बारे में जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात यूक्रेन में फंसे पातेपुर के रसलपुर गांव निवासी शिक्षक अरविंद कुमार राय के पुत्र प्रिंस कुमार घर पहुंच गया। प्रिंस मेडिकल के चौथे वर्ष का छात्र है। रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में फंसे छात्र प्रिंस कुमार ने घर पहुंच कर यूक्रेन के हालात पर चर्चा करते हुए बताया कि रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई शुरू होने के बाद कॉलेज के छात्रों में दहशत का माहौल कायम हो गया था। बम के धमाके सुनने के बाद उम्मीद ही टूट गई थी कि हमलोग कभी इंडिया लौट भी सकेंगे। छात्र प्रिंस ने भारत सरकार की सराहना करते हुए कहा कि मुझे अपने देश के प्रधानमंत्री पर गर्व है। मैं यहां के स्थानीय सांसद नित्यानंद राय, विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन उर्फ लखेन्द्र पासवान के साथ साथ अपने माता-पिता एवं समाज के लोगों के प्रति आभार जताया। प्रिंस ने बताया कि युद्ध शुरू होने के एक ही दिन बाद कुछ छात्रों का जत्था बस से ओडिसा से निकल गए थे। बस पर तिरंगा लगने के बाद रूस की सैनिकों ने कही भी बस को नही रोका।
हालांकि यूक्रेनी सैनिकों ने भी भारतीय छात्रों के साथ किसी भी प्रकार का गलत व्यवहार नहीं किया। परंतु जिस बस से छात्र रोमानिया के लिए निकले थे वह बस रोमानिया बॉर्डर से लगभग 10 किलोमीटर पीछे ही सभी को छोड़ दिया। जिसके बाद कड़ाके के ठंढ और बर्फबारी के बीच सभी लोगों ने 10 किलोमीटर की दूरी पैदल चलकर रोमानिया एयरपोर्ट पहुंचे थे जहां से हवाईमार्ग से मुम्बई पहुंचे। मुम्बई से पटना हवाई अड्डे पर पहुंचे। प्रिंस के पिता अरविंद कुमार राय तथा माता कुमारी नीलम ने भावुक होते हुए कहा कि अपने जिगर के टुकड़े को पटना हवाई अड्डे पर देखते ही आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े थे। छात्र के माता-पिता ने केंद्र सरकार तथा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री सह स्थानीय सांसद नित्यानंद राय एवं स्थानीय विधायक के प्रति आभार प्रकट करते हुए बच्चे के सकुशल भारत लौटने पर शुक्रिया अदा किया।
वैशाली से प्रिंस कुमार की रिपोर्ट