NEWSPR डेस्क। गुरू और शिष्य के बीच का रिश्ता पवित्र होता है। गुरू के दिये गये ज्ञान से शिष्य अपना भविष्य संवारता है, लेकिन कटिहार से एक ऐसा मामला सामने आया है जो गुरू शिष्य के रिश्ते को कलंकित करने वाला है। यहां एक प्रधानाध्यापक ने अपने ही विद्यालय के 10 वर्षीय छात्रा के साथ अश्लील हरकत किया है। मामला बरारी प्रखंड के बैसागोबिंदपुर पंचायत का है। यहां पिपरी बहियार चिकनी गांव में प्रथिमिक विद्यालय के प्रिंसिपल ने छात्रा को अपने दफ्तर में बुलाया और दफ्तर में झाड़ू लगाने को कहा। इस दौरान छात्रा के साथ अश्लील हरकत की।
छात्रा ने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आरोपी प्रिंसिपल को बंधक बना लिया और जमकर पिटाई की। घटना की सूचना पर दो थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सेमापुर ओपी और बरारी थाना की पुलिस टीम को आरोपी को भी भीड़ के चंगूल से छुड़ाने में पसीने छूट गये। ग्रामीणों ने प्रिंसिपल को छुड़ाने आई पुलिस टीम पर भी हमला बोला। इस दौरान कई प्रिंसिपल को चोटें आई है। भारी मशक्कत के बाद प्रिंसिपल को भीड़ की चंगूल से छुड़ाने में सफलता मिली।
पीड़ित लड़की के परिजनों ने पुलिस थाने में आवेदन देकर आरोपी प्रिंसिपल पर कार्रवाई की मांग की है।
कटिहार से सुमन शर्मा की रिपोर्ट…